काम से जाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
काम से जाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- काम चौपट होना या हाथ से निकल जाना।
प्रयोग- फिर मैंने तो लड़की भी तय कर ली है अपने लिए। तुम्हें नहीं बताऊँगा। कहीं भाजी मार दी तो हम गए काम से। (गिरधर गोपाल)