आँख भर आना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आँख भर आना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- आँसू टपकने को होना।
प्रयोग-
- महाराज के विनय और सौजन्य से मेरी आँखें भर आँई। (शिवानी)
- घर से स्टेशन के लिए रवाना होते वक्त सबकी आँखें फिर भर आँईं। (गिरधर गोपाल)
- घर के भीतर का दृश्य देखकर खुद मेरी आँखें भर आँईं। (वीरेंद्र मंडल)