आफ़त का परकाला
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आफ़त का परकाला एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ - विकट विशेषत: दुस्साहसपूर्ण काम कर दिखाने वाला।
प्रयोग - आफ़त का परकाला है, गुड्डी लूटने कोसों दौड़ा जाएगा।
अर्थ - प्रचंड
प्रयोग - अग्गू दा की बीबी तो फिर भी ज़रा सीधी थी, मगर अब्बू दा की बीबी आफ़त की परकाला थी। - (राही मासूम रज़ा)