आँखों का तेल निकल जाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आँखों का तेल निकल जाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- कसीदा काढ़ने, लिखने-पढ़ने आदि जैसा कोई महीन काम करते करते आँखों का दुखने लगना और थक जाना।
प्रयोग- फ़ूक पढ़ते-पढ़ते आँखों का तेल और कमर का कमचूर निकल गया। - (पद्मसिंह शर्मा)