कान में तेल डालकर बैठना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
कान में तेल डालकर बैठना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- किसी की बात सुनकर भी उस पर ध्यान न देना और चुप बने रहना।
प्रयोग- बैचारी कई बार संदेश भिजवा चुकी थी। हमारे जेठ कान में तेल डाले बैठे रहे। पर इनकी तो माँ जाई बहिन है। (यशपाल)