अंगार होना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अंगार होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अंगारे की तरह जलना।
प्रयोग-
- जब उसने चंदा को घसीटते हुए देखा तो उसका रोम रोम अंगार हो गया। -(अजित पुष्कल)
- आशिष सहज ही अपना चेहरा मेरी और घुमा लेता है। मैं देखता हुँ उसकी आँखें एकदम अँगार हो रही हैं। -(श्रवणकुमार)