बोलती बंद होना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
बोलती बंद होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- निरुत्तर हो जाना, मुँह से शब्द न निकलना।
प्रयोग- अपनी मूँछ के लिए वह साहब से किस तरह भिड़ गए, साहब की बोलती किस तरह बंद हो गई, लोग रस लेकर बातें कर रहे थे।