दाँत दिखाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
दाँत दिखाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- ओछेपन से और निर्लज्जतापूर्वक हँसना।
- इस प्रकार क्रोध प्रकट करना मानो काट ही खाएँगे।
प्रयोग- उनके हाथ पसारे न कुछ हाथ आने को है और न दाँत दिखाए कहीं गुज़र होने को। -राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह।