ज़बान पर होना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ज़बान पर होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- स्मरण रहना, याद होना।
प्रयोग- सड़कों के मोड़-मोड़ पर कितनी सभाएँ हुई थीं उन दिनों, कितने जुलूस निकले थे और कितने जोशीले गाने लोगों की ज़बान पर थे।(गिरधर गोपाल)