गुंचा खिलना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गुंचा खिलना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- नाच-रंग या आमोद-प्रमोद होना।
- चेहरे का प्रफुल्लित होना।
- किसी अनुचित बात या कार्य का प्रकाश में आना।
प्रयोग- ब्याह की बाते चलते ही आपकी लाड़ली के चेहरे पर गुंचे खिल गये।