दिलीप वेंगसरकर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर
व्यक्तिगत परिचय
पूरा नाम दिलीप बलवंत वेंगसरकर
अन्य नाम कर्नल (उपनाम)
जन्म 6 अप्रॅल, 1956
जन्म भूमि राजपुर, मुम्बई
खेल परिचय
बल्लेबाज़ी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैली दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज़
टीम भारत
भूमिका बल्लेबाज़
पहला टेस्ट 24 जनवरी, 1976 बनाम न्यूजीलैंड
आख़िरी टेस्ट 5 फ़रवरी, 1992 बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला वनडे 21 फ़रवरी, 1976 बनाम न्यूजीलैंड
आख़िरी वनडे 14 नवम्बर, 1991 बनाम दक्षिण अफ़्रीका
कैरियर आँकड़े
प्रारूप टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय
मुक़ाबले 116 129
बनाये गये रन 6,868 3,508 -
बल्लेबाज़ी औसत 42.13 34.73 -
100/50 17/35 1/23 -
सर्वोच्च स्कोर 166 105 -
फेंकी गई गेंदें 47 06 -
विकेट 0 0 -
गेंदबाज़ी औसत - - -
पारी में 5 विकेट - - -
मुक़ाबले में 10 विकेट - - -
सर्वोच्च गेंदबाज़ी - - -
कैच/स्टम्पिंग 78/- 37/- -
अद्यतन

दिलीप बलवंत वेंगसरकर (अंग्रेज़ी: Dilip Balwant Vengsarkar, जन्म- 6 अप्रॅल, 1956, राजपुर, मुम्बई) क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन और महान खिलाड़ी रहे हैं। वर्ष 1983 का वो सुनहरा पल जब भारत ने विश्वकप जीता था, तब यह इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और वर्ल्डकप जीतने में अपनी भूमिका निभाई थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले दिलीप वेंगसरकर एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट टीम में रहे। क्रिकेट की दुनिया में अच्छी बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर भी हुए। दिलीप वेंगसरकर ने उस समय जबर्दस्त सुर्खिया बटोरी, जब उन्होंने 1975 में ईरानी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 110 रन बनाये थे। इस पारी का जादू ऐसा चला कि वेंगसरकर को तुरंत भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया था।

परिचय

दिलीप वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रॅल, 1956 को राजपुर, मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वह वर्ष 1983 में महान हरफनमौला कपिल देव के नेतृत्‍व में वर्ल्‍डकप चैंपियन बनी भारतीय टीम के सदस्‍य रहे हैं। 70 और 80 के दशक में सुनील गावस्कर , गुंडप्‍पा विश्‍वास के साथ वेंगसरकर को भी भारतीय बल्‍लेबाजी का स्‍तंभ माना जाता था। लंबे और छरहरे वेंगसरकर ने 116 टेस्‍ट और 129 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। दोनों ही तरह के क्रिकेट में वे समान रूप से सफल रहे। 'कर्नल' के नाम से लोकप्रिय वेंगसरकर ने टेस्‍ट क्रिकेट में जहां 42.13 कके औसत 6868 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में भी एक शतक उनके नाम पर दर्ज है।[1]

दिलीप वेंगसरकर ने 129 मैचों में 34.73 के औसत से 3508 रन बनाए। सुनील गावस्‍कर की कप्‍तानी में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम में न सिर्फ वेंगसरकर शामिल थे बल्कि टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। किसी भी टीम में मुख्‍य बल्‍लेबाज को ही तीसरे क्रम के बल्‍लेबाजी जिम्‍मेदारी सौंपी जाती है और 'कर्नल' ने भारतीय टीम के लिए यह जिम्‍मेदारी कई सालों तक संभाली।

कॅरियर

दिलीप वेंगसरकर

'क्रिकेट का मक्‍का' कहा जाने वाला लॉर्ड्स मैदान तो दिलीप वेंगसरकर का पसंदीदा था। यहां खेलना उन्‍हें इस कदर रास आता था कि उनके बल्‍ले से रन मानो अपने आप ही निकलने लगते थे। लार्ड्स में लगातार तीन शतक लगाने वाले वे पहले नॉन इंग्लिश बल्‍लेबाज हैं। भारत की ओर से सुनील गावस्‍कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ जैसे बल्‍लेबाजों के नाम के आगे भी यह उपलब्धि दर्ज नहीं है। लार्ड्स मैदान के प्रति इस दीवानेपन के आलम के चलते ही दिलीप वेंगसरकर इस मैदान के टॉप 10 प्‍लेयर्स के एलीट क्‍लब में स्‍थान दिया गया। लॉर्ड्स मैदान पर वर्ष 1979 में दिलीप वेंगसरकर ने 0 और 103, वर्ष 1982 में 2 और 157 तथा वर्ष 1986 में नाबाद 126 और 33 रन की पारी खेली। इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर चार टेस्‍ट खेलते हुए उन्‍होंने 72.57 के औसत से 508 रन बनाए।

आखिरी बार दिलीप वेंगसरकर वर्ष 1990 में लॉर्ड्स मैदान में खेले, लेकिन शतक नहीं बना पाए। पहली पारी में उन्‍होंने 52 व दूसरी पारी में 35 रन बनाए। इसी कारण उन्‍हें 'लॉर्ड ऑफ लॉर्ड्स' कहा जाता था। इस शानदार बल्लेबाज ने 10 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की हालांकि कप्‍तानी में उन्‍हें बहुत अधिक सफलता नहीं मिल पाई। वेंगसरकर ने अपना आखिरी इंटररनेशनल मैच, टेस्‍ट के रूप में वर्ष 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला। इसमें वे दोनों ही पारियां में 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

सम्मान व पुरस्कार

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद दिलीप वेंगसरकर ने अपनी क्रिकेट अकादमी (1995) खोली, जिसका नाम 'ईआईएफ़ वेंगसरकर अकादमी' है। आजकल वह इसी में ब्यस्त रहते हैं। दिलीप वेंगसरकर ने क्रिकेट की दुनिया में और भी बहुत सारे काम किये हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

[[Category:अर्जुन पुरस्कार (19810}}[[Category: