शिवनेरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शिवनेरी दुर्ग, जुन्नर
Shivneri Fort, Junnar
  • शिवनेरी भारत के महाराष्ट्र राज्य के जुन्नर गाँव के पास स्थित एक प्राचीन क़िला है।
  • 1627 ई. में जुन्नर के इस गिरिदुर्ग में जो पहले अहमद नगर राज्य के अधीन था, महाराष्ट्र-केसरी छत्रपति शिवाजी का जन्म हुआ था।
  • शिवाजी के पितामह मालोजी को अहमद नगर के सुल्तान ने शिवनेर तथा चाकण के दुर्ग जागीर में दिए थे।
  • इस स्थान पर बालक शिवाजी अधिक समय तक नहीं रह सके थे और उनका पालन-पोषण पूना के निकट अपने पिता की जागीर में हुआ था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख