उदवाड़ा
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव" |
उदवाड़ा महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई नगर से 111 मील दूर एक छोटी-सी बस्ती है। कहा जाता है कि अरबों द्वारा ईरान पर आक्रमण के समय (7-8वीं शती ई.) जो अनेक पारसी ईरान छोड़कर भारत आ गए थे उन्होंने सर्वप्रथम इसी स्थान पर अपनी बस्ती बसाई थी और अपने साथ लाई हुई अग्नि की उन्होंने यहीं स्थापना की थी। पारसियों का प्राचीन अग्नि मंदिर भी उदवाड़ा में ही है।