उदवाड़ा
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- उदवाड़ा महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई नगर से 111 मील दूर एक छोटी-सी बस्ती है।
- कहा जाता है कि अरबों द्वारा ईरान पर आक्रमण के समय (7-8वीं शती ई.) जो अनेक पारसी ईरान छोड़कर भारत आ गए थे उन्होंने सर्वप्रथम इसी स्थान पर अपनी बस्ती बसाई थी और अपने साथ लाई हुई अग्नि की उन्होंने यहीं स्थापना की थी।
- पारसियों का प्राचीन अग्नि मंदिर भी उदवाड़ा में ही है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख