हरमल तट गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
हरमल तट गोवा
हरमल तट, गोवा
हरमल तट, गोवा
राज्य गोवा
तापमान 20° सेल्सियस (सर्दियों में) से 33° सेल्सियस (गर्मियों में) तक
कब जाएँ सितम्बर से अप्रैल
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस, टैक्सी, स्टीमर आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा डबोलिम हवाई अड्डा, पणजी हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन वास्को रेलवे स्टेशन, मडगांव रेलवे स्टेशन
यातायात टैक्सी, मीटर वाली टैक्सी, बस, नाव
कहाँ ठहरें होटल, रिजॉर्ट, सरकारी रिजॉर्ट
एस.टी.डी. कोड 9111
ए.टी.एम लगभग सभी
हरमल तट गूगल मानचित्र
  • गोवा को 'पर्यटकों का स्‍वर्ग' कहते हैं।
  • पैराग्लाइडिंग नहीं आती है तो यहाँ सिखाने की भी व्यवस्था है।
  • यहाँ हवा के रुख के अनुसार तीन टेक-ऑफ़ साइट्स हैं।
  • ओम रॉक, कैरी और 100 फुट ऊँचा स्पॉट, जहाँ पर शुरुआती स्तर पर टेकऑफ़ करवाया जाता है।














संबंधित लेख