संत फ़्रांसिस आसिसी गिरजाघर गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:24, 24 नवम्बर 2011 का अवतरण (Adding category Category:गिरजा घर (Redirect Category:गिरजा घर resolved) (को हटा दिया गया हैं।))
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
संत फ़्रांसिस आसिसी गिरजाघर गोवा
संत फ़्रांसिस आसिसी गिरजाघर, गोवा
संत फ़्रांसिस आसिसी गिरजाघर, गोवा
विवरण संत फ्रांसिस आसिसी गिरजाघर का प्रवेश द्वार भव्य है।
राज्य पणजी
निर्माता पुर्तग़ाली
स्थापना 1661
मार्ग स्थिति संत फ्रांसिस आसिसी गिरजाघर ओल्ड गोवा रेजीडेंसी से 1.1 किमी की दूरी पर स्थित है।
कैसे पहुँचें जलयान, हवाई जहाज़, रेल, बस आदि
हवाई अड्डा डाबोलिम हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन थिविम रेलवे स्टेशन
बस अड्डा कंदोलिम बस अड्डा
यातायात साइकिल-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, मीटर-टैक्सी, सिटी बस
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 0832
ए.टी.एम लगभग सभी
गूगल मानचित्र
संबंधित लेख से कैथेड्रल गिरजाघर, अगुआड़ा दुर्ग, कोटीगाओ वन्य जीवन अभयारण्य भाषा कोंकणी, अंग्रेजी, हिंदी, पुर्तगाली और मराठी
अद्यतन‎

संत फ्रांसिस आसिसी गिरजाघर पुराने गोवा में सर्वाधिक विशाल और आकर्षक गिरजाघरों में से एक है।

  • संत फ्रांसिस आसिसी गिरजाघर का प्रवेश द्वार भव्य और आंतरिक भाग के चित्रों से सूसज्जित है।
  • इसका आंतरिक भाग कलात्मक संत पाँच घंटियों से सुशोभित है। इनमें से एक घंटी सोने की है।
  • इसके पीछे गोवा का प्रसिद्ध संग्रहालय है।
  • उस संग्रहालय में चार सौ वर्षों से सुरक्षित विख्यात संत फ्रांसिस जेवियर का शव बासिसलका बॉम जीसस गिरजाघर में रखा हुआ है।
  • गोवा को 'पर्यटकों का स्‍वर्ग' कहते हैं। गोवा एक आकर्षक पर्यटन स्थल है।


संत फ्रांसिस आसिसी गिरजाघर, गोवा


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख