अगोंडा तट गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:23, 24 दिसम्बर 2011 का अवतरण (Adding category Category:समुद्री तट (को हटा दिया गया हैं।))
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अगोंडा तट गोवा
अगोंडा तट, गोवा
अगोंडा तट, गोवा
विवरण अगोंडा तट पर आकर पर्यटक पूरी तरह से शांति का अनुभव कर सकते हैं।
राज्य गोवा
ज़िला उत्तर गोवा
भौगोलिक स्थिति पूर्व- 15° 29' 16.80", उत्तर- 73° 45' 46.80"
मार्ग स्थिति अगुआड़ा तट, डबोलिम राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 17 से 61.1 किमी की दूरी पर स्थित है।
कब जाएँ सितम्बर से अप्रैल
कैसे पहुँचें जलयान, हवाई जहाज़, रेल, बस आदि
हवाई अड्डा डबोलिम हवाई अड्डा, पणजी हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन थिविम रेलवे स्टेशन
बस अड्डा कंदोलिम बस अड्डा
यातायात साइकिल-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, मीटर-टैक्सी, सिटी बस
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
क्या खायें चावल और मछली करी, मछली से बने व्यंजन, फेनी, काजू फेनी
एस.टी.डी. कोड 0832
ए.टी.एम लगभग सभी
गूगल मानचित्र
संबंधित लेख संत फ़्रांसिस आसिसी गिरजाघर, से कैथेड्रल गिरजाघर, वरका तट, हरमल तट भाषा कोंकणी, अंग्रेजी, हिंदी, पुर्तग़ाली और मराठी
अन्य जानकारी अगोंडा तट सुनहरी रेत वाला तट है, जो 3 किलोमीटर लंबा है और अगोंडा तट, अकेले में आनंद उठाने वाले लोगों के लिए स्‍वर्ग है।
अद्यतन‎

अगोंडा तट दक्षिण गोवा में स्थित है। यह गोवा की राजधानी पणजी से 76 किलोमीटर दूर है।

  • गोवा को 'पर्यटकों का स्‍वर्ग' कहते हैं।
  • अगोंडा तट सुनहरी रेत वाला तट है, जो 3 किलोमीटर लंबा है और अगोंडा तट, अकेले में आनंद उठाने वाले लोगों के लिए स्‍वर्ग है।
  • इस तट पर लगभग हर समय वीरानी छायी रहती है।
  • अगोंडा तट पर आकर पर्यटक पूरी तरह से शांति का अनुभव कर सकते हैं।
  • यह तट सभी आयु के पर्यटकों को आकर्षित करता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख