नीले जल में रोशनियां तैरती हैं भीतर तक गहरे कांपती जड़ें रात को झील सिहरते हुए एहसास की तरह चमकती है हवा का कोई हल्का झोंका सतह को सहलाता हुआ उड़ता है स्मृति छवियों के असंख्य फूलों से झिलमिल दमक उठती है झील (1990)
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर