सदस्य:फ़िज़ा/अभ्यास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान

1 छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री ने किस तिथि को शपथ ग्रहण की थी?

31 अगस्त, 2000
30 सितंबर, 2000
31 अक्टूबर, 2000
30 नवंबर, 2000

2 छत्तीसगढ़ में प्रथम दैनिक समाचार पत्र 'महाकौशल' कहाँ से प्रकाशित हुआ?

रायपुर
बिलासपुर
बस्तर
दुर्ग

3 रायपुर ज़िले के किस विधायक ने तीन अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ा और विजय भी प्राप्त की?

सत्यनारायण शर्मा
स्वरूपचन्द जैन
शारदाचरण तिवारी
तरुण चटर्जी

4 बिलासपुर ज़िले के प्रथम बैरिस्टर कौन माने जाते हैं?

माधवराव सप्रे
छेदीलाल
पंडित बामनराव लाखे
ठाकुर प्यारेलाल सिंह

5 'भोरमदेव मंदिर' किस राजवंश के राजा द्वारा बनवाया गया था?

नागवंश
पाण्ड्य राजवंश
कलचुरी वंश
कदम्ब वंश

6 'बिलासपुर उच्च न्यायालय' का देश में कौन-सा स्थान है?

18वाँ
19वाँ
20वाँ
21वाँ

7 'कारगिल युद्ध' के शहीदों के सहायतार्थ राशि में से मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को कितनी राशि प्रदान की थी?

तीन करोड़ पाँच लाख
दो करोड़
दो करोड़ पाँच लाख
तीन करोड़

8 छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा है?

साल
नीम
बरगद
पीपल

9 छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला इन्जीनियरिंग स्नातक कौन हैं?

वासुमती वामन तापस्कर
कुसुम सुधीश जाधव
कुमार सरयू कालेकर
आशा नियोगी

10 छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी स्थल का शिलान्यास कब किया गया?

1 अक्टूबर, 2002
1 जनवरी, 2003
1 नवम्बर, 2002
26 जनवरी, 2003

11 छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?

1 सितम्बर
1 अक्टूबर
1 नवम्बर
1 दिसम्बर

12 निम्नलिखित में से कौन-सी छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाली साहित्यिकि पत्रिका नहीं है?

अक्षर-पर्व
संगत
सूत्र
सत्य

13 48 लाख रुपये की वार्षिक आमदनी वाला छत्तीसगढ़ का पहला राजवाड़ा कौन-सा था?

कोरबा
कोरिया
कोण्डागाँव
कवर्धा

14 छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पशु क्या है?

वन भैंसा
भालू
हाथी
तेन्दुआ

15 छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने लोकसभा क्षेत्र आते हैं?

9
11
10
13