सदस्य:रूबी/अभ्यास 2

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चित्र:Coronation-Bridge.jpg
कोरोनेशन ब्रिज, पश्चिम बंगाल

कोरोनेशन ब्रिज पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग शहर में स्थित है।

  • कोरोनेशन ब्रिज को सेवोके ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है और यह तिस्ता नदी के ऊपर बना हुआ है जो दार्जिलिंग और जलपाईगुडी शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जोड़ता है।
  • कोरोनेशन ब्रिज का निर्माण सन 1937 में प्रारम्भ हुआ था और पुल की नींव किंग जार्ज षष्ठम ने रखी थी, इस पुल को 4 लाख की लागत से सन 1941 में पुरा किया गया।
  • स्थानीय निवासी इस ब्रिज को बाघ पुल के नाम से जानते है।
  • जॉन चैंबर्स, दार्जिलिंग डिवीजन लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतिम ब्रिटिश कार्यकारी ने इस पुल को बनाने का सुझाव और पुल का नक्शा बना कर दिया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख