सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/4

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 मेवाड़ की 'पन्ना' नामक धाय के अलौकिक त्याग का ऐतिहासिक वृत्त लेकर 'राजमुकुट' नाटक की रचना की गई थी। इस नाटक के लेखक कौन थे?(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128,प्रश्न-48

हरिकृष्ण प्रेमी
लक्ष्मीनारायण मिश्र
उदयशंकर मिश्र
गोविन्द वल्लभ पंत

2 हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

पूर्वी हिन्दी
पश्चिमी हिन्दी
पहाड़ी हिन्दी
राजस्थानी हिन्दी

3 हिन्दी में मूलत: वर्णों की संख्या कितनी है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-23)

50
51
52
53

4 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-28)

ब्रतन
वरतन
बर्तन
बरतन

5 'धरेश' का सही सन्धि विच्छेद क्या होगा?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-12

धरा: + अश
धर + ईश
धरा + ईश
धरा + इश

6 कौन-सा उपसर्ग 'आचार' शब्द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ 'जुल्म' हो जाता है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-12

दुर
अति
निर्
अन्

7 'निशाचर' में कौन-सा समास है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-13

द्वन्द्व
बहुव्रीहि
तत्पुरुष
कर्मधारय

8 निम्न में से कौन वीरगाथा काल का कवि नहीं है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-220,प्रश्न-02

चन्दबरदाई
नामदेव
जगनिक
मधुकर

9 "जो पहले कभी न हुआ हो", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-01

अद्भुत
अभूतपूर्व
अपूर्व
अनुपम

10 प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अन्तर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-11

प्रयोगात्मक
समानार्थक
अनेकार्थक
विपरीतार्थक

11 निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-74,प्रश्न-11

लड़कापन
लड़काई
लड़कपन
लड़काईपन

12 निम्न में से 'स्तन्य' का पर्यायवाची शब्द है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-82,प्रश्न-07

खीर
पेय
कौंध
दूध

13 "आसमान पर चढ़ाना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-01

अत्यधिक अभिमान करना
कठिन काम के लिए प्रेरित करना
बहुत शोर करना
अत्यधिक प्रशंसा करना

14 डॉ. कृष्ण शंकर शुक्ल ने आचार्य केशवदास पर एक समीक्षात्मक पुस्तक लिखी थी। उस पुस्तक का नाम था-(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

केशव का आचार्यत्व
केशव की प्रतिभा
केशव की कला
केशव की काव्यकला

15 निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

बुन्देली
ब्रज
कन्नौजी
बघेली

16 हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-23)

त्र
ज्ञ

17 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-28)

प्रतिष्ठा
प्रतिष्टा
परतिष्टा
परतिष्ठा

18 'महोष्ण' का सही सन्धि विच्छेद क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-14

महु + उष्ण
महा + ऊष्ण
महो + उष्ण
महा + उष्ण

19 निम्नांकित में से कौन-सा शब्द 'कृदन्त' प्रत्यय से बना है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-13

रंगीला
बिकाऊ
दुधारू
कृपालु

20 'चौराहा' में कौन-सा समास है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-14

बहुव्रीहि
तत्पुरुष
अव्ययीभाव
द्विगु

21 "जो कहा न जा सके", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-02

अकथनीय
अक्षम्य
अजर
अगम्य

22 निम्न में से कौन-सा यौगिक शब्द है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-12

पंकज
पाठशाला
दिन
जलज

23 निम्न में से कौन-सा शब्द बहुवचन है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-74,प्रश्न-13

माता
प्राण
लड़का
किताब

24 निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा एक शब्द पुल्लिंग है?(ल्युसेन्ट सा.हि.,पृ.सं-74

बुढ़ापा
जड़ता
घटना
दया

25 "आँख की किरकिरी होना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-02

अप्रिय लगना
धोखा देना
कष्टदायक होना
बहुत प्रिय होना

26 'छायावादी' कवियों ने जब आध्यात्मिक प्रेम को अपनी कविताओं में व्यक्त किया तो ऐसी कविताओं को किस वाद के अन्तर्गत रखा गया?(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

छायावाद
प्रतीकवाद
रहस्यवाद
बिम्बवाद

27 'भारतीय संविधान' में किन अनुच्छेदों में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

343-351 तक
434-315 तक
443-135 तक
334-153 तक

28 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-23)

ज + ञ
ज् + ञ
ज + ध
ज + न्य

29 दिये गए शब्दों में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हि.,पृ.सं-29

रसायनिक
रासायनिक
रासयनीक
रसयनिक

30 'महेश' का सही सन्धि विच्छेद क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-16

महो + ईश
महा + ईश
मही + ईश
महि + ईश

31 निम्न में से किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-14

दिखावा
चढ़ावा
लावा
भुलावा

32 'दशमुख' में कौन-सा समास है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-15

कर्मधारय
बहुव्रीहि
तत्पुरुष
द्विगु

33 "समय की दृष्टि से अनुकूल", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-03

अनुकूल
समानुकूल
प्रतिकूल
समयानुकूल

34 'विभावरी' किस प्रकार का शब्द है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-13

तत्सम
तद्भव
देशज
संकर

35 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-74,प्रश्न-14

कपट
सुन्दरता
मूर्खता
निद्रा

36 'सच्चरित्रता' किस मूल शब्द से बना है?(ल्युसेन्ट सा.हि.,पृ.सं-74

सतचरित्र
चरित्र
चरित्रता
सच्चरित्र

37 "लाल-पीला होना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-03

मुद्राएँ बनाना
बहुत क्रोध करना
तेवर बदलना
रंग बदलना

38 निम्न में से भिखारीदास की रचना का नाम है-(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

काव्य निर्णय
काव्य विवेक
भाव विलास
नवरस तरंग

39 "दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा" का मुख्यालय कहाँ स्थित है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

हैदराबाद
बंगलौर
चेन्नई
मैसूर

40 निम्न में से कौन-सा अघोष वर्ण है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-23)

41 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-28,प्रश्न-15

मृत्यूंजय
म्रित्यन्जय
मृत्युंजय
मृत्युज्नय

42 'सन्मति' का सही सन्धि विच्छेद क्या होगा?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-17

सम् + मति
सन् + मति
सद् + मति
सत् + मति

43 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-15

लोग
गण
वर्ग
प्रेस

44 'सुपुरुष' में कौन-सा समास है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-16

तत्पुरुष
अव्ययीभाव
कर्मधारय
द्वन्द्व

45 "जो सब कुछ जानता हो", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-04

अज्ञ
सर्वज्ञ
विशेषज्ञ
कृतज्ञ

46 'निम्नलिखित में से 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-14

पीला
लम्बोदर
घुड़सवार
नाक

47 हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-75,प्रश्न-17

सर्वनाम
क्रिया
प्रत्यय
संज्ञा

48 'अरविन्द' का पर्यायवाची क्या होगा?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-82,प्रश्न-08

फूल
अरबी
कमल
भ्रमर

49 "अंतर के पट खोलना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-05

प्रशंसा करना
भेद खोलना
विवेक से काम लेना
अपमानित करना

50 "यह प्रेम को पंथ कराल महा तलवार की धार पै धावनी है", नामक पंक्ति किस कवि द्वारा रचित है?(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

घनानन्द
बोधा
आलम
ठाकुर

52 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-23)

मूर्द्धा
कंठ
तालु
दंत

53 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-28,प्रश्न-17

सताब्दी
सताब्दि
शताब्दि
शताब्दी

54 'अन्वय' का सही सन्धि विच्छेद क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-18

अनु + अय
अनू + आय
अनू + अय
अनु + आय

55 निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-17

विकल
अलक
पुलक
धनिक

56 विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-17

द्विगु
कर्मधारय
द्वन्द्व
तत्पुरुष

57 "जिसकी गर्दन सुन्दर हो", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-05

सुदर्शन
सुगत
सुगर्दन
सुग्रीव

58 नीचे दिये गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-15

पड़ोसी
बहू
गोधूम
शहीद

59 निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-75,प्रश्न-18

वीर
मनुष्य
गुरु
शत्रुता

60 निम्न में से 'मृगेन्द्र' का पर्यायवाची शब्द क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-82,प्रश्न-09

शार्दूल
अहि
हिरन
कुरंग

61 "अंगूठी का नग होना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-06

बहुत सुन्दर
छिपा हुआ
बहुत प्रिय
बहुत क़ीमती

62 बूँदी नरेश महाराज भावसिंह का आश्रित कवि निम्नलिखित में से कौन था?(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

बिहारी
बोधा
मतिराम
ठाकुर

63 'संविधान' के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

संघ की राजभाषा
उच्चतम न्यायालय की भाषा
पत्राचार की भाषा
हिन्दी के विकास के लिए निर्देश

64 निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दंतव्य नहीं है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-24,प्रश्न-22)

65 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-28,प्रश्न-18

त्रिदोश
तिरदोष
त्रिदोष
तृदोष

66 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'स्वर सन्धि' का उदाहरण है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-20

अधोगति
उच्चारण
दिग्गज
मन्वन्तर

67 निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-19

उपकार
लाभदायक
पढ़ाई
अपनापन

68 निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, वह शब्द कौन-सा है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-18

सप्ताह
आजीवन
भूदान
पुरुषसिंह

69 "पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-07

पति-पत्नी
युग्म
युगल
दम्पति

70 नीचे दिये गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-16

बैंक
मर्म
प्रलाप
मुँह

71 दिये गए शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-75,प्रश्न-19

अपराध
अध्याय
स्थापना
स्वदेश

72 'जाह्नवी' का पर्यायवाची शब्द है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-82,प्रश्न-10

संसार
जानने वाली
सुरसरि
जहन्नुम

73 "कामकाज में कोरा होना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-07

काम न करना
काम समाप्त करना
काम पूरा न करना
काम न जानना

74 बालमुकुन्द गुप्त के 'शिवशम्भु के चिट्ठे' का वर्ण्य विषय है-(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

इसमें भगवान शिव की चमत्कारी घटनाओं को व्यंग्यात्मक ढंग से वर्णित किया गया है।
लॉर्ड कर्ज़न की नौकरशाही पर चुभते व्यंग्य किये गए हैं।
भगवान शिव के लोक कल्याणकारी रूप का वर्णन किया गया है।
साम्यवादी व्यवस्था के विरुद्ध व्यंग्यात्मक टिप्पणियाँ की गई हैं।

75 'ब्रजभाषा' है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

पूर्वी हिन्दी
पश्चिमी हिन्दी
बिहारी हिन्दी
पहाड़ी हिन्दी

76 'क्ष' वर्ण निम्न में से किसके योग से बना है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-24,प्रश्न-24

क् + ष
क् + च
क् + ख
क् + श

77 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-28,प्रश्न-21

स्थायि
स्थायी
स्थाई
स्थाइ

78 'निश्चल' का सही सन्धि विच्छेद क्या होगा?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-21

नी: + चल
निश् + चल
निस् + चल
नि: + चल

79 'अनुवाद' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग कौन-सा है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-20

अन
अव
अनु

80 किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-19

द्वन्द्व
द्विगु
बहुव्रीहि
तत्पुरुष

81 "विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-08

अधिनियम
नियम
विनिमय
अध्यादेश

82 जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-17

यौगिक
रूढ़
योगरूढ़
मिश्रित

83 अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार की होती है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-75,प्रश्न-20

4
5
6
7

84 'दर्प' का पर्यायवाची शब्द क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-82,प्रश्न-11

तिरस्कार
अहंकार
गर्व
स्वाभिमान

85 "ज़ुबान पर लगाम न होना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-08

स्पष्टवादी होना
अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
सदैव कठोर वचन कहना
सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना

86 निम्न में से किस रचना की सर्वाधिक टीकाएँ लिखी गई हैं?(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

मतिराम सतसई
बिहारी सतसई
वृन्द सतसई
विक्रम सतसई

87 'मगही' किस उपभाषा की बोली है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

राजस्थानी
पश्चिमी हिन्दी
पूर्वी हिन्दी
बिहारी

88 हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-24,प्रश्न-25

10
11
12
13

89 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-28,प्रश्न-22

जल्दि
जल्दी
जलदी
ज्लदी

90 निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-44,प्रश्न-22

उज्ज्वल
निश्चल
राजेन्द्र
दुर्गम

91 'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-52,प्रश्न-21

नि
नि:
निर
निरि

92 निम्नलिखित में से किसमें सही सामासिक पद है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-20

पुरुषधन्वी
दिवारात्रि
त्रिलोकी
मंत्रिपरिषद

93 "कार्य को नये ढंग से करने की पद्धति", इस वाक्य के लिए सही शब्द को चुनिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-102,प्रश्न-09

पारस्परिक
नवागतरूप
नवीनीकरण
आधुनिकीकरण

94 निम्नलिखित में से कौन-सा 'देशज' शब्द नहीं है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-65,प्रश्न-18

ढिबरी
पुष्कर
पगड़ी
ढोर

95 निम्न में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-75,प्रश्न-22

जवान
बालक
सुन्दर
मनुष्य

96 निम्न में से 'सेना' का पर्यायवाची शब्द क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-82,प्रश्न-12

अनीक
सैनिक
अरि
अतनु

97 "टस से मस न होना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-09

कठोर हृदय होना
अनुनय-विनय से न पसीजना
जगह न बदलना
धैर्यपूर्वक सहन करना

98 निम्नलिखित में से किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए 'रंगमंच' को अनिवार्य नहीं माना?(प्रतियो.द.,जनवरी-2011,पृ.सं.-1128

डॉ. रामकुमार वर्मा
सेठ गोविन्ददास
लक्ष्मीनारायण मिश्र
जयशंकर प्रसाद

99 भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन: संरचना कब की गई थी?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-20)

1952 ई. में
1953 ई. में
1954 ई. में
1956 ई. में

100 "टाँग अड़ाना" का क्या अर्थ है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-136,प्रश्न-10

बदनाम करना
बिना कारण लड़ना
गलत काम करना
अवरोध उत्पन्न करना