शंकर गोम्पा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शंकर गोम्पा, लेह

शंकर गोम्पा या शंकर मठ जम्मू और कश्मीर राज्य के लेह-लद्दाख में स्थित है।

  • यह मठ पीले समुदाय के लोगों का है।
  • मुख्य चिंतन भवन तक पहुँचने के लिए यहाँ बहुत सी सीढ़ियों को पार करना पड़ता है।
  • यहाँ सोने से बने हुए अनेक छोटे-छोटे चित्र हैं।
  • यहाँ की तस्वीरों का संग्रह उल्लेखनीय है।
  • 11 सिर तथा 1000 पैरों वाली भगवान बुद्ध की तस्वीर देखने लायक़ है।
  • यहाँ की छत से आस-पास के क्षेत्रों का बहुत अच्छा दृश्य दिखता है।
  • मान्‍यता है कि इसे गेलुकम्‍पा वंश के लामाओं ने अपने इष्‍ट देवता अवलोकेश्‍वर पद्माहर को समर्पित किया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख