चांदीपुर तट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 31 जुलाई 2014 का अवतरण (Text replace - "नजारा" to "नज़ारा")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चांदीपुर तट, उड़ीसा

चांदीपुर तट उड़ीसा राज्य के बालेश्वर शहर से 16 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित है। कसुआरिना के पेड़ों और रेत के टीलों का नज़ारा यहाँ देखते ही बनता है। इस तट पर घूमने का रोमांच बेहद अलग है।

  • लो-टाइड के समय पानी पांच किलोमीटर पीछे चला जाता है और हाई-टाइड के समय वापस आ जाता है। इससे दिन के समय सैलानियों के घूमने के लिए कम गहराई की एक जगह बन जाती है।
  • यहाँ से दो किमी दूर बलरामगढ़ी है जहाँ पर बुधबलंग नदी सागर में मिलती है।
  • यहाँ पर आकर मछुवारों की नाव में सैर करने का अपना अलग ही मजा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख