अल-इंशिराह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

अल-इंशिराह इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ क़ुरआन का 94वाँ सूरा (अध्याय) है जिसमें 8 आयतें होती हैं।

94:1- (ऐ रसूल) क्या हमने तुम्हारा सीना इल्म से कुशादा नहीं कर दिया (जरूर किया)।
94:2- और तुम पर से वह बोझ उतार दिया।
94:3- जिसने तुम्हारी कमर तोड़ रखी थी।
94:4- और तुम्हारा ज़िक्र भी बुलन्द कर दिया।
94:5- तो (हाँ) पस बेशक दुशवारी के साथ ही आसानी है।
94:6- यक़ीनन दुश्वारी के साथ आसानी है।
94:7- तो जब तुम फारिग़ हो जाओ तो मुक़र्रर कर दो।
94:8- और फिर अपने परवरदिगार की तरफ रग़बत करो।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख