अंगार बरसना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अंगार बरसना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- बहुत अधिक गरमी पङना या प्रचंड लू चलना।
प्रयोग- जेठ की दुपहरी थी, धरती जल रही थी,अंगारे बरस रहे थे और वह गंगा में डुव मरने के लिए नंगे पाँव दौड़ा जला रहा था ।