आँख निकालना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आँख निकालना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- 1.दंडस्वरुप किसी की आँखें बाहर निकाल लेना जिससे उसकी आँखों की ज्योति नष्ट हो जाए।
2.किसी के सामने क्रोधपूर्वक आँखें तरेरकर देखना।
प्रयोग- आँखें निकालिए ज़रा देख-भाल कर ।