कुछ धरा न होना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
कुछ धरा न होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- सार से रहित होना,बेदम होना।
प्रयोग- उसकी सारी सेना को एक कनखी से देखकर निडर कार्तिकेय ने समझ लिया कि इस सेना मे कुछ धरा नहीं हैं। (सीताराम चतुर्वेदी)