गला भर आना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गला भर आना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- भावातिरेक के कारण गले आवाज़ न निकलना।
प्रयोग- हाय समृद्धि की रानी रूप की लक्ष्मी, शोभा की स्रोतस्विनी, अनुराग की तरंगिणी, मंजुला की आज यह दशा! उनका गला भर आया। -- हजारीप्रसाद द्विवेदी।