ज़बान कैंची की तरह चलाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ज़बान कैंची की तरह चलाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- बहुत बढ़-बढ़कर तीखी बातें करना।
प्रयोग- कितनी बार कह चुकी हूँ ऐसी बातें न किया करो, लेकिन तुम्हारी ज़बान जब चलने पर आती है तो कैंची की तरह चलती ही जाती है।(भूषण वनमाली)