आँखों से चिनगारियाँ निकलना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आँखों से चिनगारियाँ निकलना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- क्रोध से आँखें लाल हो जाना।
प्रयोग- एकाएक उसके चेहरे का रंग बदल गया, उसकी आँखों से चिनगारियाँ निकलने लगीं। - (गुलशन नंदा)