कलेजा निकालना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
कलेजा निकालना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- प्राण ले लेना।
- (किसी को) इस प्रकार सहसा डराना कि उसे ऐसा लगे कि मेरे प्राण ही निकल चले हों।
प्रयोग-
- अगर जेल से छूट पाया तो झूठे गवाहों का कलेजा निकाल लूँगा। (अजित पुष्कल)
- तुमने सी आवाज़ करके मेरा कलेजा ही निकाल लिया।