घर जमाई बनना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
घर जमाई बनना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- दामाद का ससुराल में जाकर रहना।
प्रयोग- उम्मीद यही थी कि बिशन की शादी से सब निबट जाएगा, पर न जाने कैसे क्या हुआ कि वह ससुराल में घर जमाई बन गया। (कमलेश्वर)