कहने-सुनने को
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
कहने-सुनने को एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- बात या चर्चा भर के लिए।
प्रयोग- राजा दिलीप का अपने राज्य में ऐसा दबदबा था कि चोरी शब्द केवल कहने-सुनने को ही रह गया था। (सीताराम चतुर्वेदी)