आ टूटना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आ टूटना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- वेगपूर्वक आना।
प्रयोग- नागकेशर के फूलों पर बैठे हुए भौरों को जैसे ही खजूर की डालों से बँधे हुए मद की गंध मिली कि वे उन्हे छोड़कर इन पर आ टूटे। - (सीताराम चतुर्वेदी)