आँच आना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आँखों से चिनगारियाँ निकलना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- कष्ट या हानि होना।
प्रयोग-
- बेटा हमारे होते तुम पर कभी आँच नहीं आएगी।
- ईश्वर न करे कि तुम पर कोई आँच आवे। - रामकुमार वर्मा
- उठती जवानी तो बराबर किसी लौ से खेलती है, आँच आने की परवा नहीं करती। - (राजा राधिका प्रसाद सिंह)
- तुम निर्भीक होकर कहो बंसती। तुम्हें किसी प्रकार की आँच नहीं आ सकती। - (यज्ञदत्त)