ज़बान में लगाम न होना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ज़बान में लगाम न होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- बिना समझे-बुझे और बिना छोटे-बड़े का ख़्याल किए अशिष्टता या उद्दंडतापूर्वक बातें करना।
प्रयोग- जिसकी ज़बान में लगाम न हो, उसे मुँह नहीं लगाया करते।