गोद भरना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोद भरना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- सौभाग्यवती स्त्रियों के आँचल में नारियल, मिठाई आदि रखना, जिससे उसकी गोद जल्दी भरे। (मंगलसूचक)
- संतान होना।
प्रयोग- गनीमत थी कि गोद भर चुकी (नहीं) तो वह भटककर रसातल तक लुढ़क जाती। -रा.रा. प्र. सिंह।