ऊँच-नीच
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ऊँच-नीच एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ।
अर्थ - भला-बुरा,हित-अहित।
प्रयोग -
- महिपाल शीला से मिलने की तड़प के लिए ऊँच-नीच सोचकर कमरे से बाहर निकला- (अमृतलाल नागर)
- आपने संदेशा दे दिया,मैंने सुन लिया। अब हर तरह की ऊँच-नीच देखकर फैसला करना मेरा काम है।- (भूषण वनमाली)