दाँत किरकिराना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
दाँत किरकिराना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- कुछ खाने के समय दाँतो के नीचे कोई कड़ी चीज़ (कंकड़ी, कोयला, रेत आदि) पड़ने के कारण चबाने में बाधा पड़ना जिससे दाँतों से किर किर आवाज़ निकलने लगे।
प्रयोग- अरे इन चावलों में तो इतनी कंकड़ी हैं कि खाते वक्त हर गस्से में दाँत किरकिराते हैं।