बेमौत मरना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
बेमौत मरना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- ऐसे घोर संकट में पड़ना जिसमें पूर्ण विनाश दिखाई पड़ता हो।
प्रयोग-
- बाबू हर्षनाथ को पता भी न चलता और इनका लड़का बेचारा बेमौत मारा जाता।(अमृतलाल नागर)
- मैंने सोचा, अगर बात बढ़ी और अम्माँ जी के कानों तक भनक पहुँची तो वह बेमौत मर जाएँगी। (भूषण वनमाली)