ज़बान पर रखना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ज़बान पर रखना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- सदा स्मरण रखना।
- थोड़ी मात्रा में कोई चीज ज़बान पर रखकर उसका स्वाद जानना।
प्रयोग
- दीपक क्या बात है, जब देखो तुम्हारी ज़बान पर अपने माता-पिता का ही नाम रहता है।
- माँ ने राहुल से कहा- "ये थोड़ी-सी दाल अपनी ज़बान पर रखो और बताओ कि इसका स्वाद कैसा है।