भस्म करना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
भस्म करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- जलाकर राख कर देना।
प्रयोग- ऋषि लोग यद्यपि बड़े शांत होते हैं, पर उनमें इतना तेज भी होता है कि यदि कोई उन्हें कष्ट दे तो उसे जलाकर भस्म भी कर दें। (सीताराम चतुर्वेदी)