मर मिटना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
मर मिटना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- सब-कुछ गँवाना तथा जान तक दे देना।
प्रयोग-
- वह देश के लिए मर मिटेगा।
- कौन मानेगा कि आज इनके मुँह पर थूकने वाली जनता कभी इनके इशारे पर मर मिटा करती थी। (गिरिधर गोपाल)