मन हरण करना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
मन हरण करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- मुग्ध कर लेना, अपना बना लेना।
प्रयोग- लोगों को बतलाया कि किस तरह इस रावत पंडित के बेटे ने कुलीन रघुवंशी की बेटी का मन हरण कर लिया था (अमृतलाल नागर)