मशीन की तरह काम करना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
मशीन की तरह काम करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- हर दम कोई काम करते रहना।
प्रयोग- चेतन ने उन्हें कभी पलक झपकते, हँसते, मुस्कराते या बात करते नहीं देखा था। मशीन की तरह वे चुपचाप काम किए जाते। (अश्क)