जाता रहना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
जाता रहना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- न रह जाना।
प्रयोग-
- असमय में उठे बादलों से प्रभात की धूप में खिले हुए कमलों की चमक जाती रहती है।-सीताराम चतुर्वेदी
- शिक्षा के प्रभाव से खान-पान में छुआछूत का संकोच देवदत्त के मन से जाता रहा।-यशपाल
- रतन लाल सेठ की पहली पत्नी से तीन बेटियाँ हुईं एक बेटी अल्पावस्था में जाती रही।-यशपाल