मीठी टीस उठाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
मीठी टीस उठाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- हृदय को कष्ट तो देना परन्तु ऐसे कि वह भी कुछ भला लगे।
प्रयोग- उसकी उजली हँसी, उसे ऐसे ही एक कैर्शेयोज्ज्वल तरूण की हँसी का स्मरण दिलाती, उसके कालेजे में मीठी टीस सी उठा गई थी। (शिवानी)