लुधौली
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
लुधौली ब्रजमण्डल स्थित एक गाँव है। इस स्थान का सम्बंध श्रीराधा-कृष्ण से बताया जाता है।
- यह स्थान पीसाई गाँव से आधा मील की दूरी पर पश्चिम में स्थित है।
- इस स्थान के विषय में यह माना जाता है कि राधा जी की अष्टसखियों में से एक ललिता ने श्रीराधा-कृष्ण का मिलन यहाँ कराया था। दोनों परस्पर मिलकर यहाँ अत्यन्त लुब्ध हो गये थे। लुब्ध होने के कारण ही इस स्थान का नाम 'लुधौली' पड़ा।
- गाँव के बाहर उत्तर में ललिता कुण्ड है, जहाँ राधा-कृष्ण का मिलन हुआ था। कुण्ड के पूर्वी तट पर ललितबिहारी जी का दर्शन है।
इन्हें भी देखें: कोकिलावन, ब्रज एवं कृष्ण