द्वारका कुण्ड काम्यवन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रिंकू बघेल (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:45, 7 अगस्त 2016 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
द्वारका कुण्ड काम्यवन
विवरण 'द्वारका कुण्ड' वह स्थान है, जहाँ श्रीकृष्ण ने द्वारका से ब्रज में पधारकर महर्षियों के साथ शिविर बनाकर निवास किया था।
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला मथुरा
प्रसिद्धि धार्मिक स्थल
कब जाएँ कभी भी
यातायात बस, कार, ऑटो द्वारा
संबंधित लेख सोमती कुण्ड, मान कुण्ड, बलभद्र कुण्ड, ब्रज, राधाकुण्ड गोवर्धन, ललिता कुण्ड काम्यवन, कृष्ण आदि।


अन्य जानकारी द्वारका कुण्ड के निकट ही 'सोमती कुण्ड', 'मान कुण्ड' और 'बलभद्र कुण्ड', ये तीन कुण्ड और भी हैं।
अद्यतन‎

द्वारका कुण्ड ब्रजमण्डल के काम्यवन में अवस्थित भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा धार्मिक स्थल है। श्रीकृष्ण ने यहाँ पर द्वारका से ब्रज में पधारकर महर्षियों के साथ शिविर बनाकर निवास अवस्थित किया था।

  • इसके निकट ही निम्न कुण्ड भी स्थित हैं-
  1. 'सोमती कुण्ड'
  2. 'मान कुण्ड'
  3. 'बलभद्र कुण्ड'

संबंधित लेख