अंशु गुप्ता

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:19, 26 अगस्त 2016 का अवतरण (''''अंशु गुप्ता''' (अंग्रेज़ी: ''Anshu Gupta'') भारत के जानेमान...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

अंशु गुप्ता (अंग्रेज़ी: Anshu Gupta) भारत के जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे 'गूंज' नामक गैर सरकारी संस्था के संस्थापक हैं। उन्हें 2015 का 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' प्रदान किया गया है। अंशु गुप्ता ने अपने कॉरपोरेट की नौकरी छोड़कर 1999 में 'गूंज' की स्थापना की थी। यह संस्था गरीबों की जरूरतें पूरी करती है। शहरों में अनुपयोगी समझे गए सामानों को गांवों में सदुपयोग के लिए पहुंचाना इस संस्था का कार्य है। आज भारत के 21 राज्यों में गू्ंज के संग्रहण केंद्र काम कर रहे हैं।

परिचय

देहरादून के मध्यम परिवार में जन्में अंशु गुप्ता चार भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। जब अंशु 14 साल के थे, तब उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते घर का जिम्मा उन्हीं के कंधों पर आ गया। देहरादून से स्नातक करने के बाद अंशु ने दिल्ली का रुख किया। उन्होंने इकोनॉमिक्स से मास्टर की डिग्री हासिल की और फिर पत्रकारिता और जनसंचार का कोर्स किया।

'गूंज' की स्थापना

एक स्नातक विद्यार्थी के तौर पर अंशु ने 1991 में उत्तरी भारत में उत्तरकाशी की यात्रा की और भूकंप प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों की सहायता भी की और यही ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अंशु की पहली पहल थी। अंशु ने पढ़ाई खत्म करके बतौर कॉपी राइटर एक विज्ञापन एजेंसी में काम करना शुरू किया। कुछ समय बाद 'पावर गेट' नाम की एक कंपनी में दो साल तक काम किया। आखिरकार जब अंशु नौकरी से बोर हो गए तो उन्होंने एनजीओ की तरफ़ अपना कदम बढ़ाया और ‘गूंज’ नामक एनजीओ की शुरुआत की।

कभी 67 कपड़ों से शुरु हुआ गूंज संगठन आज हर महीने करीब अस्सी से सौ टन कपड़े गरीबों को बांटता है। 2012 में गूंज को नासा और यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के द्वारा ‘गेम चेंजिंग इनोवेशन’ के रूप में चुना गया और इसी साल अंशु गुप्ता को भारत के मोस्ट पॉवरफुल ग्रामीण उद्यमी के तौर पर फोर्ब्स की लिस्ट में जगह मिली। अपने इन्हीं कार्यों की वजह से ‘गूंज’ को हाल ही में ‘मोस्ट इनोवेटिव डेवलेपमेंट’ प्रोजेक्ट के लिए जापानी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

1999 में चमोली में आए भूकंप में अंशु गुप्ता ने रेडक्रॉस की सहायता से जरूरतमंदों के लिए काफ़ी सामान भेजा था। इतना ही नहीं अंशु ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता किया ताकि वहां आई प्राकृतिक आपदा के दौरान जो कपड़े नहीं बांटे जा सके, उन्हें वह जरूरतमंदों तक पहुंचा सके। फिलहाल गूंज का वार्षिक बजट तीन करोड़ से अधिक पहुंच चुका है। गूंज के 21 राज्यों में संग्रहण केंद्र हैं और दस ऑफिस हैं। टीम में डेढ़ सौ से ज्यादा साथी हैं। इसके साथ ही गूंज ने 'क्लॉथ फ़ॉर वर्क कार्यक्रम' शुरू किया है। अंशु के प्रयासों से कुछ गांवों में छोटे पुल बने तो कुछ गांवों में कुएं खोदे गए। यह भी उल्लेखनीय है कि गूंज में कामकाज को देखने की जिम्मेदारी ज्यादातर महिलाओं के हाथ में है।

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

अंशु गुप्ता का पेट प्रोजेक्ट ‘केवल कपड़े के एक टुकड़े के लिए नहीं’ गांवों में और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए है, जहां महिलाओं और लड़कियों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं थे। ऐसे ही कार्यों की बदौलत अंशु गुप्ता की मेहनत रंग लाई और उन्हें साल 2016 के 'एशिया के नोबल पुरस्कार' यानी 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' के लिए चुना गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख